पीएम मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर जताया दुख

पीएम मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर जताया दुख

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन से बहुत दुख हुआ। वे एक महान दूरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक प्रयास किया। 

भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान ने एक स्थायी विरासत छोड़ी है। उनके परिवार, मित्रों और अमेरिका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। 

बता दें कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे। कार्टर भारत की यात्रा करने वाले तीसरे अमेरिकी नेता थे और उनकी यात्रा के दौरान उनके सम्मान में हरियाणा के एक गांव का नाम कार्टरपुरी रखा गया था। वह 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे।

मूंगफली की खेती करने वाले कार्टर ने ‘वाटरगेट’ घोटाले और वियतनाम युद्ध के बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था।

यह भी पढ़ें: बरेली मंडल से 11 हजार लोग आठ साल में 'यमराज' ने सिर्फ इसलिए उठा लिए...