अयोध्या: गृहमंत्री माफी न मांगे तो राष्ट्रपति करें बर्खास्त- अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर में 26 को होगा प्रदर्शन, सप्तसागर मामले पर होगा आन्दोलन 

अयोध्या: गृहमंत्री माफी न मांगे तो राष्ट्रपति करें बर्खास्त- अवधेश प्रसाद
अयोध्या : पत्रकारों से बातचीत करते सांसद अवधेश प्रसाद, साथ में जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अब देश और प्रदेश सरकार की घेराबंदी की तैयारी में जुट गई हैं। पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर जहां तीखा तेवर दिखाया है वहीं अयोध्या में सप्तसागर में मकान ढहाए जाने को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को यहां एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सांसद अवधेश प्रसाद ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और सवाल उठाए। सांसद ने बाबा साहब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 

उन्होंने कहा कि यदि इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं तो राष्ट्रपति को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता पर की गई टिप्पणी पूरे देश और संविधान का अपमान है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है वह घातक है। 

सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि 26 दिसंबर को मिल्कीपुर के चौराहा नंबर पांच पर समाजवादी पार्टी प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के माध्यम से अमित शाह से माफी की मांग करेगी। इसके अलावा सांसद ने अयोध्या धाम के सप्तसागर में निर्माणाधीन मकान पर बिना नोटिस बुलडोजर चलाये जाने को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के प्रशासन ने एक गरीब का घर गिराया है इसे लेकर समाजवादी पार्टी शीघ्र आंदोलन करेगी। 

सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। अयोध्या धाम को भी नहीं बख्शा जा रहा है जहां करोड़ों खर्च कर विकास और बदलाव का दावा प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। रौजागांव चीनी मिल में एक किसान की पिटाई को लेकर भी सांसद ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी मिल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी। 

प्रेस वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री  तेज नारायण पांडेय पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पति ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग