सीतापुर: दो ट्रकों की भिड़ंत, पुलिस पिकेट को रौंदा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

सीतापुर: दो ट्रकों की भिड़ंत, पुलिस पिकेट को रौंदा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

सीतापुर। सीतापुर-बहराइच मार्ग पर घने कोहरे के कारण दो ट्रक आपस में भिड़ गए। ट्रकों की टक्कर से पुलिस पिकेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। वाहनों के भिड़ने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन आवागमन देर तक बाधित रहा। मुख्य मार्ग पर हुए हादसे के बाद क्रेन की मदद से सड़क पर गिरे माल को हटाया जा सका।

दरअसल जनपद में रात से ही तेज कोहरा पड़ रहा है। बताते हैं कि एक ट्रक महमूदाबाद से लकड़ी लेकर वाया रेउसा होते हुए तंबौर की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरा ट्रक आलू लादकर शाहजहांपुर से बहराइच जा रहा था। दोनों वाहन रेउसा चौराहे पर पहुंचे, इसी दौरान घने कोहरे के बीच एक दूसरे से टकरा गए।

ट्रक भिड़ने के बाद एक वाहन ने सड़क किनारे पिकेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रहा कि पुलिसकर्मी कुछ दूर पर खड़े थे। वाहन टकराते ही आलू और लकड़ी मुख्य मार्ग पर बिखर गई। इससे बहराइच पुल और बिसवां की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ऐसे में पुलिस द्वारा क्रेन बुलाकर सड़क पर बिखरे माल को हटवाया जा सका।

ये भी पढे़ं : दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों की मौत, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर फिसला