बदायूं: मेडिकल लीव लेकर घर आए बिजनौर में तैनात सिपाही की मौत

परिजनों के अनुसार ज्यादा शराब पीने की वजह से लीवर की हो गई थी बीमारी

बदायूं: मेडिकल लीव लेकर घर आए बिजनौर में तैनात सिपाही की मौत

इस्लामनगर, अमृत विचार। मेडिकल लीव पर अपने घर आए सिपाही का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। खून की उल्टी हुईं। परिजन उन्हें चिकित्सक के पास जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन सिपाही ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अगरास निवासी प्रवेंद्र सिंह (30) पुत्री वीरेश सिंह साल 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वह सिपाही थी। उनकी पहली पोस्टिंग लखनऊ में हुई थी। वर्तमान में वह जिला बिजनौर के पुलिस लाइन में तैनात थे। परिजनों के अनुसार वह शराब पीने के आदी हो गए थे। जिसके चलते कुछ दिनों से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। तकरीबन डेढ़ महीने पहले वह मेडिकल लीव लेकर अपने घर आए थे और इलाज करा रहे थे। शनिवार दोपहर वह गिर गए। परिजनों ने चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया लेकिन रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। खून की उल्टी शुरू हो गईं। परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची।

ताजा समाचार

कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी
मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है: रोहित शर्मा
Bareilly: नगर निगम में पैसों का खेल! पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप, मेयर ने अफसरों की दी कार्रवाई की चेतावनी
दिल्ली चुनाव को लेकर आज BJP की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत दिल्ली के सभी सांसद होंगे शामिल 
यौन उत्पीड़न का कथित वीडियो वायरल होने के बाद DSP गिरफ्तार, निलंबित