कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार

कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में नशे में धुत युवक ने महिला से छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने बाल पकड़कर पहले सड़क पर घसीटा फिर कपड़े फाड़कर मारपीट की। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। 

बगाही मोहल्ला निवासिनी महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला शीबू आए दिन अश्लील हरकतें करता है। लोकलाज के भय से वह नजरअंदाज करती रही। महिला के अनुसार एक जनवरी को नशे में धुत शीबू ने उसे दबोच लिया और विरोध करने पर बाल पकड़कर सड़क पर घसीट दिया। गला दबाते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये।

शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने जा रही थी तो आरोपी व उसकी मां और बहन ने भी उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।

 

ताजा समाचार

हाईकोर्ट स्टाफ परीक्षा में पकड़ा सॉल्वर: कानपुर में परीक्षा केंद्र की सीनियर कोऑर्डिनेटर ने परीक्षार्थी व सॉल्वर पर दर्ज कराई रिपोर्ट
Lucknow: PGI में मिली थी आंत की सर्जरी की सलाह, आयुर्वेद से मिली निजात
2025 में रामपुर को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात, 500 बेड की होगी सुविधा
दिल्ली चुनाव में हुई द्रौपदी की एंट्री, आकाश आनंद ने केजरीवाल के वादों दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?
रामपुर : 'कहीं और नहीं देखा रजा लाइब्रेरी जैसा बहुमूल्य संग्रह', इराक के राजदूत मिर्जान मोहम्मद ने जामा मस्जिद और इमामबाड़ा किला भी देखा
लखनऊः अस्पतालों में नहीं लगेंगे क्वाएल वाले हीटर, झांसी अग्निकांड के बाद शासन ने जारी किए निर्देश