कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में नशे में धुत युवक ने महिला से छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने बाल पकड़कर पहले सड़क पर घसीटा फिर कपड़े फाड़कर मारपीट की। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
बगाही मोहल्ला निवासिनी महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला शीबू आए दिन अश्लील हरकतें करता है। लोकलाज के भय से वह नजरअंदाज करती रही। महिला के अनुसार एक जनवरी को नशे में धुत शीबू ने उसे दबोच लिया और विरोध करने पर बाल पकड़कर सड़क पर घसीट दिया। गला दबाते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये।
शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने जा रही थी तो आरोपी व उसकी मां और बहन ने भी उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।