कल शहर में निकलेगी रैली, देखकर निकलें डाइवर्जन प्लान
-मूल निवासी और भू-कानून को लेकर होगी रैली
हल्द्वानी, अमृत विचार: शहर में शनिवार को मूल निवासी और भूल्-कानून रैली निकलेगी। रैली को लेकर पुलिस ने भी डाइवर्जन प्लान जारी किया है। पुलिस के अनुसार डाइवर्जन प्लान रैली प्रारंभ होने से रैली समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
पुलिस के जारे डावइर्जन प्लाने के अनुसार जब रैली कुसुमखेड़ा तिराहा से प्रारंभ होकर लालडांठ तिराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन लामाचौड़ चौराहा से डायवर्ट होकर कठघरिया जाएंगे।
इसके बाद ऊंचापुल से चौफुला चौराहा होते हुए चंबलपुल से पनचक्की तिराहा तक जाएंगे, जहां से वाहन हाइडिल तिराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे। कमलुवागंजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से डायवर्ट होकर ऊंचापुल तिराहा से चौफुला चौराहा तक जाएंगे, यहां से वाहन चंबल पुल से हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
जब रैली लालडांठ तिराहा से मुखानी चौराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर चंबलपुल होते हुए पनचक्की तिराहा जाएंगे, फिर हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। जब रैली मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धान मिल रोड की ओर जाएंगे। जब रैली जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर नवाबी रोड/मुखानी चौराहा की ओर जाएंगे। नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे रोडवेज चौराहा की ओर जाएंगे।
रोडवेज चौराहा से बर्फ वाली गली की ओर समस्त प्रकार वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। ओके होटल तिराहा से श्रीमान कमिश्नर महोदय आवास की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। जब रैली कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब बरेली रोड/ रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सिंधी चौराहा/ सिटी चौराहा पर रोका जाएगा व जब रैली का पिछला भाग कालाढूंगी तिराहा पास करेगा तब समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जाएंगे। स्टेडियम रोड/ ओके होटल से संचालित होने वाले टेम्पो बर्फ वाली गली से संचालित होंगे।