कानपुर में साइबर ठगों ने ठगे 1.25 करोड़: किसी को शेयर में निवेश का दिया झांसा, कोई ऑनलाइन टॉस्क करने में फंसा

जूही थानाक्षेत्र की घटना, साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज

कानपुर में साइबर ठगों ने ठगे 1.25 करोड़: किसी को शेयर में निवेश का दिया झांसा, कोई ऑनलाइन टॉस्क करने में फंसा

कानपुर, अमृत विचार। जूही थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक से साइबर फ्रॉड ने टेलीग्राम एप के माध्यम से ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी की। साइबर ठग ने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।   

जूही गौशाला एस ब्लॉक निवासी मोहित गुप्ता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर को टेलीग्राम एप के माध्यम से ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने का झांसा देकर व्हाट्सअप पर अदिति शर्मा आई इंफोटेक प्रा लि की ओर से मैसेज प्राप्त हुआ। उन्होंने देश के कुछ होटलों व रिसार्ट की गूगल समीक्षा करने का कार्य दिया।

प्रत्येक कार्य पर पैसे देने का लालच दिया। उन्होंने टेलीग्राम एप पर अपना ग्रुप ज्वाइन करवाया। इसमें कई लोगों की आईडी दी गई जिस पर उनसे बात हुई। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन थोड़े-थोड़े रुपये उन्हें दिए गए। इसके बाद उनसे 28 हजार रुपये वीर भैरव नामक अकाउंट में जमा कराए गए। 9 दिसंबर को 58 हजार रुपये समीर खान के अकाउंट में जमा कराए गए।

इस प्रकार ज्यादा रकम वापसी का लालच देकर 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 के बीच 25,50,674 रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए गए। जब रकम वापस मांगी तो उन्हें ग्रुप से ब्लाक कर दिया गया। इस संबंध में साइबर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मोहित गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

तिलक नगर के कारोबारी से 13.80 लाख ठगे 

नवाबगंज थानाक्षेत्र में रहने वाले कारोबारी से साइबर ठग ने 13.80 लाख की ठगी कर ली। उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तिलक नगर उर्वशी अपार्टमेंट निवासी हेमंत पोद्दार के अनुसार नवंबर 2024 में एक संदेश मिला जिसमे उनको एल पांच एक्सिस सिक्योरिटीज एक्सचेंज ग्रुप नामक एक समूह में शामिल होने के लिए कहा गया। शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा होने का लालच दिया गया। इस पर वह ग्रुप में शामिल हो गए।

ग्रुप व्यवस्थापक फेरसी तेवाड़िया व राशि अरोड़ा ने शेयर व्यापार करना बताया। ग्रुप के एडमिन की ओर से सुझाव दिया जाता था। ग्रुप चैट में शेयरों के व्यापार के लिए एक एप डाउनलोड करने का लिंक मिला। उन्होंने उनके बताए खातों में पैसे जमा करना शुरू कर दिया।

22 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर के बीच अलग-अलग खातों में कुल 13,80,125 रुपये ट्रांसफर किए। जब रुपये निकालने की कोशिश की तो एप ने पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी। तब शक हुआ कि उनके साथ साइबर अपराध हो गया है। इस संबंध में साइबर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की है।

प्लॉट दिलाने के नाम पर 19 लाख ठगे

पनकी कल्याणपुर रोड पर प्लॉट दिलाने का झांसा देकर शातिर ने एक व्यक्ति से लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर रावतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। रावतपुर के एम ब्लॉक निवासी कृष्ण चंद्र विश्नोई ने बताया कि शारदा नगर निवासी सुरेश कुमार वर्मा से पनकी कल्याणपुर रोड पर एक प्लॉट का सौदा किया था। उसे 19 लाख रुपये दिए थे। जांच कराने पर प्लॉट के दस्तावेज फर्जी पाए गए तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी।

सुरेश ने चेक दीं जो बाउंस हो गई। इसके बाद उसने मोबाइल नंबर और अपना ठिकाना भी बदल लिया। इस संबंध में रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

शेयर में निवेश कराकर मोटे मुनाफे का लालच देकर 76 लाख ठगे 

कल्याणपुर डिविनिटी होम्स में रहने वाले नीरज सिंह से फेसबुक मैसेजर पर मैसेज भेजकर निवेश के नाम पर महिला ने लिंक भेजकर अलग-अलग खातों में 76 लाख रुपये की रकम जमा कराकर ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला