साइबर ठगों ने Digital Arrest कर SBI के पूर्व प्रबंधक से 40 लाख ठगे: फ्रॉड की बात सुनते ही दहशत में आ गई पत्नी...खुद को बताया निर्दोष

19 से 23 सितंबर के बीच डिजिटल अरेस्ट कर हुई थी ठगी

साइबर ठगों ने Digital Arrest कर SBI के पूर्व प्रबंधक से 40 लाख ठगे: फ्रॉड की बात सुनते ही दहशत में आ गई पत्नी...खुद को बताया निर्दोष

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके एसबीआई के पूर्व प्रबंधक से 40.45 लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में शनिवार को साइबर सेल ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट निवासी इन्द्रजीत राजपूत स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक पद से सेवानिवृत हैं। 19 दिसंबर की सुबह नौ बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई के कस्टमर केयर से बात कर रहा है। उनके केनरा बैंक अकाउंट से जारी क्रेडिट कार्ड से 21 सितंबर 2024 को 1,09,999 रुपये का फ्रॉड किया गया है। इस पर उनकी पत्नी घबरा गईं और खुद को निर्दोष बताते हुए इन्द्रजीत को फोन दे दिया। 

हशत में आए इन्द्रजीत ने फोन करने वाले को बताया कि वह एसबीआई में मुख्य प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं। इसके बाद साइबर ठगों ने 19 से 23 दिसंबर के बीच डिजिटल अरेस्ट कर 40.45 लाख रुपये आरटीजीएस और नेफ्ट के जरिए खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए तैयार होने लगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन और बस अड्डा...रोजाना इतने हजार यात्रियों के आवागमन का अनुमान

ताजा समाचार