कानपुर में साइबर ठगों ने हृदय रोग विशेषज्ञ से 84 हजार की साइबर ठगी की: खुद को बताया भारतीय सेना में कैप्टन...और साफ कर दिया खाता
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने हैलट के कॉर्डियोलोजिस्ट को अपना निशाना बनाया। साइबर ठग ने खुद को भारतीय सेना में कैप्टन बताकर 84 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। डॉ वीरेंद्र कुमार हैलट में हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को भारतीय सेना का कैप्टन सतीश कुमार बताकर 25 सैन्यकर्मियों के हृदय की जांच करने की बात कही। इस पर उन्होंने हामी भर दी।
इसके बाद परामर्श फीस देने के एवज में उसने एसबीआई योनो एप के जरिए पहले अपने खाते में दो बार में 84 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए। उसने आश्वासन दिया कि सैन्यकर्मियों की जांच के बाद वह परामर्श फीस के साथ सारा रुपये वापस कर देगा।
आरोप है, कि रुपये ट्रांसफर करने के बाद जालसाज ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि साइबर सेल की मदद लेकर ठगों की तलाश की जा रही है।