कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR

अभी इस मार्ग पर ओवरलोड डंपरों और ट्रकों की वजह से होते हैं हादसे

कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर खराब सड़क और ओवरलोड मिट्टी-गिट्टी के ट्रकों तथा डंपरों के कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार होते हैं। एनएचएआई के मुताबिक ओवरलोड ट्रकों व डंपरों की वजह से सड़क की जल्दी ही खराब हो जाती है। इससे यातायात जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए नए साल में शहरी क्षेत्र में इस हाईवे को पांच किमी तक फोरलेन मार्ग में बदलने का काम शुरू किया जाएगा। 

नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर 24 घंटे ओवरलोड ट्रकों व डंपरों का आवगमन होता है, इससे सड़क को भी नुकसान पहुंचता है। सड़क पर तारकोल और बजरी अलग-अलग हो जाती है। हाईवे पर वाहनों के भारी दबाव से जाम की स्थिति बनी रहती है। यह हाईवे वर्तमान में टू लेन का है। जाम और हादसे की समस्या के समाधान के लिए इसे दोनों तरफ शहरी आबादी क्षेत्र में फोरलेन किया जाना है। 

नौबस्ता चौराहा से पांच किलोमीटर तक हमीरपुर रोड फोरलेन की जाएगी। इससे दोनों ओर अलग-अलग लेन की चौड़ाई 7.5 की जगह 10-10 मीटर हो जाएगी। इस काम पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) अधिकारियों की मुहर लग गई है। 

फोरलेन बनाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने सर्वे कराने के बाद डीपीआर तैयार करनी शुरू कर दी है।  एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि जल्दी ही इस हाईवे को फोरलेन बनाने का काम शुरू होगा। 

इन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ 

नौबस्ता चौराहा से पांच किलोमीटर तक हमीरपुर रोड चौड़ी होने से बिनगवां, नौबस्ता पुरानी बस्ती, आवास विकास हंसपुरम, तौधकपुर, मछरिया, दासू कुआं, पशुपति नगर, वाई ब्लाक किदवई नगर, केशव नगर, उस्मानपुर, रमईपुर, जरौली, कर्रही, आनंद विहार, बसंत विहार की लाखों आबादी को लाभ मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में बंद मंदिर खुलवाने पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय: बोली- हर रोज एक घंटे चलेगा अभियान, पांच थानों की पुलिस व PAC तैनात

ताजा समाचार