Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
शुक्रवार रात पत्नी के साथ गोवा घूमकर लौटा था
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के अहिरवां में शनिवार को एक युवक का शव कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की 12 दिन पहले शादी हुई थी। शुक्रवार रात ही वह पत्नी के साथ गोवा से घूमकर लौटा था।
अहिरवां में सदानंदनगर निवासी 32 वर्षीय आकाश सिंह एक प्राइवेट कपंनी में काम करता और अकेले रहता था। उसका बड़ा भाई अतुल आस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। परिजनों के अनुसार आकाश की शादी 9 दिसंबर को लखनऊ निवासी सोनाली से हुई थी। शादी के बाद नव दंपति घूमने गोवा गए थे, जहां से शुक्रवार देर रात ही लौटे थे।
परिजनों के अनुसार गोवा से लौटने पर सोनाली लखनऊ स्थित अपने मायके में ही रुक गई थी, जबकि आकाश कानपुर आ गया था। शनिवार दोपहर जब उसका एक दोस्त घर पहुंचा तो आकाश को बेड पर बेसुध पड़ा देखा। इस पर उसने परिजनों को सूचना देने के साथ उसे कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। इसके बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आकाश के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है।