लखनऊ: बांग्लादेशियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंचे अधिकारी

लखनऊ: बांग्लादेशियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंचे अधिकारी

लखनऊ। रविवार को नगर निगम जोन 7 के इन्द्राप्रियदर्शनी वार्ड में अवैध रूप से ठेलिया के कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल सहित नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे। जहां नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महापौर ने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिश्नर को फोन कर मामले की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश के साथ-साथ पीएससी भेजने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कारोबार और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि पिछले कई महीनों से लखनऊ में एक अभियान चलाया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम में कहीं भी ठेलियों से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। अवैध ठेलियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत जब हमारी 2 महिला अधिकारियों ने ठेलियों को रोका तो उन पर हमला किया गया। नगर निगम की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। हमारी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और लखनऊ की सीमा से सभी बांग्लादेशियों को बाहर किया जाए।

लखनऊ के JCP लॉ एंड ऑर्डर  अमित वर्मा ने बताया, "नगर निगम की टीम अपना एक अभियान चला रही थी जिस दौरान कुछ लोगों ने उनकी टीम पर हमला किया है। नगर निगम की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करेगी और जो भी लोग इसमें दोषी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: प्लासियो मॉल में घुसने से रोका तो प्रापर्टी डीलरों ने गार्डों को पीटा, चलाई गोलियां...पुलिस ने तीन को दबोचा

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा