मुरादाबाद: आकांक्षा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा

आकांक्षा पहले पति के संपर्क में थी, जानकारी पर हुआ था हंगामा

मुरादाबाद: आकांक्षा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तराखंड की काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके लिव इन पार्टनर मोहित सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। भोजपुर थाना पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि बीते बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर गांव जहांगीरपुर में सड़क किनारे महिला का शव लावारिस हालत में मिला था। पुलिस ने शव के फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। जिसकी मदद से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर थाना क्षेत्र के गड्डा कालोनी निवासी भूरा कश्यप ने महिला की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की। पिता भूरा ने इस मामले में नागफनी के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी और उसके साथी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस दर्ज कराते समय भूरा कश्यप ने मोहित सैनी को अंजली उर्फ आकांक्षा का पति बताया था। एसपी देहात ने बताया कि शनिवार को एसएचओ भोजपुर शरद मलिक की टीम ने नामजद आरोपी मोहित सैनी और उसके साथी ओमकार शर्मा निवासी बंगला गांव नागफनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों पहले टालमटोल करते रहे। बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मोहित ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि वह अंजली उर्फ आकांक्षा के साथ बिना शादी किए रह रहा था। आकांक्षा अपने पहले पति से नजदीकी बढ़ाने लगी थी। लिहाजा बोर होकर उसने पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दी। एसपी देहात के अनुसार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और आलाकत्ल उस्तरा बरामद किया गया है।

अवैध संबंधों में खटास आने पर छुटकारा पाना चाहता था आरोपी :
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। पिता टेलर हैं और दूध की डेरी भी चलाते हैं। जनवरी 2023 में अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ उसके यहां किराये पर कमरा लिया था। सद्दाम दिल्ली के किसी होटल पर काम करता था और यहां बहुत कम आता था। उसी दौरान मोहित और आकांक्षा के बीच अवैध संबंध बन गए। भनक लगने पर सद्दाम 31 दिसंबर 2023 को आकांक्षा से झगड़ा करने के बाद वह उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद मोहित ने आकांक्षा को चंदननगर लोकोशेड के पास किराये पर कमरा दिला दिया। वहां उसके साथ लिव इन में रहने लगा। चार माह पूर्व मोहित उसे लेकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के आईटीआई थाना क्षेत्र के न्यू केशवपुरम में किराये पर रहने लगा। आरोपी ने बताया कि वहां उसे पता चला कि आकांक्षा के सद्दाम से पहले एक और पति शोएब था, जिससे उसे तीन साल की बेटी भी है। वहां जाने के बाद आकांक्षा ने शोएब से मिलना जुलना शुरू कर दिया। इस पर आकांक्षा और मोहित में विवाद होने लगा। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके माता-पिता उसकी शादी के लिए रिश्ते देखने लगे थे इसलिए वह खुद भी आकांक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसीलिए उसने आकांक्षा को रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसकी हत्या कर दी।

दोस्त ने पकड़ा हाथ, आरोपी ने खुद गर्दन पर चलाया उस्तरा :
एएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मोहित ने 10 दिन पहले काशीपुर के छतारी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे से उस्तरा खरीदा था। फिर 23 दिसंबर को ट्रेन से मुरादाबाद आया और यहां नागफनी के बंगला गांव सोनू नर्सरी के पास रहने वाले अपने दोस्त ओमकार शर्मा से मिलकर हत्या करने की योजना बनाकर लौट गया। अगले दिन वह फिर मुरादाबाद आया और कॉल करके ओमकार को स्टेशन पर बुलाया। बाद में शाम को ट्रेन से काशीपुर पहुंच गया। वहां से शराब खरीदी और आकांक्षा के साथ शराब पी। प्लानिंग के तहत रात करीब ढाई बजे उठा और आकांक्षा को बहाने से बाइक से लेकर तीनों मुरादाबाद के लिए निकल पड़े। बाद में भोजपुर थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर के पास पहुंचने पर बहाने ने मोहित ने बाइक रोक ली। बाद में ओमकार ने आकांक्षा के हाथ पकड़ लिए और उसने उस्तरा से आकांक्षा का गला रेत दिया।

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy