मिर्जापुर फेम प्रमोद पाठक, एक्टर मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती पहुंचे कैंची धाम
नैनीताल, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेता मुकेश जे भारती, फिल्म निर्माता मंजू भारती व मिर्जापुर फेम एक्टर प्रमोद पाठक ने बुधवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी के दर्शन किये। वह दूसरी बार बाबा के धाम पहुंचे थे। नैनीताल बोट हाउस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए अभिनेता मुकेश भारती ने कहा कि बाबा के दर्शन से उनके रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे हो गये।
वार्ता के दौरान मुकेश भारती ने अपनी आने वाली पांच फिल्मों की भी घोषणा की। मिर्जापुर फेम और विवेक फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे एक्टर प्रमोद पाठक ने बताया कि मार्च माह में रिकवरी और वर्ष 2026 में वायलेंस फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इन फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किए जाएंगे। बताया कि फिल्म माय फादर बहुत ज्यादा पारिवारिक है। इसमें पिता और बेटे के बीच की कहानी को फिल्माया गया है। बड़े पर्दे पर जल्द ही उनकी फिल्म रिलीज होगी। इसके बाद दूसरी फिल्म वॉयलेंस को फिल्माया जाएगा। जिसके लिए नैनीताल बेहद अच्छी लोकेशन है। यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। निर्माता मंजू भारती ने बताया कि उन्होंने विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की स्थापना आज से 12 वर्ष पहले की थी। वह ऐसी फिल्में देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आये। इन पांच फिल्मों के साथ हमारा लक्ष्य अब कहानी और मनोरंजन में नये मानकों को स्थापित करना है।