रामपुर : धमोरा चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, शव परिजनों को सौंपा 

रामपुर : धमोरा चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, शव परिजनों को सौंपा 

ऋषिपाल सिंह का फाइल फोटो

रामपुर, अमृत विचार। धमोरा चौकी में तैनात सब-इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह की अचानक से हालत बिगड़ गई। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात को सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर की मौत हार्ट-अटैक से हुई है।

जिला एटा के गांव नगला फरीदपुर निवासी ऋषिपाल सिंह (58) परिवार के साथ मौजूदा समय में बरेली के सुभाषनगर में मकान बनाकर रह रहे थे। वह वर्ष 1986 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हुए थे। कुछ वर्ष पहले ही उनका प्रमोशन दरोगा के पद पर हुआ था। वह मौजूदा समय में शहजादनगर थाना क्षेत्र में आने वाली चौकी धमोरा में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। उनके साथी उनको आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। उसके बाद परिजन भी आ गए।

गुरुवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। सीओ मिलक राजीव परिहार ने बताया कि धमोरा चौकी में तैनात दरोगा की बुधवार शाम को अचानक से हालत बिगड़ गई ।उपचार के दौरान उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। दरोगा के दो बेटे और एक बेटी है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

ये भी पढे़ं : रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत