रामपुर : सहकारी समिति के कर्मियों से परेशान होकर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में कराया भर्ती

रामपुर : सहकारी समिति के कर्मियों से परेशान होकर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में कराया भर्ती

रामपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के मथुरापुर की सहकारी समिति के कर्मियों से रुपये के लेनदेन की बात से परेशान होकर एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। फिलहाल युवक मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका उपचार हो रहा है। तहरीर के  आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव नदनऊ निवासी युवक राजेश ने शाम को जहर का सेवन कर लिया। जहर सेवन करने से पहले उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा है कि सहकारी समिति के धान क्रय केंद्र के लेनदेन के रुपये पांडेय उपनाम के व्यक्ति को हिसाब कर दिया है। बावजूद उसके रुपये लेने के बाद व्यक्ति इंकार कर रहा है, वहीं सहकारी समिति के चार और अधिकृत व्यक्ति भी पीड़ित युवक पर दोबारा रुपये लेने का दबाव बना रहे हैं। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने बुधवार शाम को जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।युवक की हालत नाजुक होने पर उसे उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं युवक के पिता तेजराम ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके बेटे राजेश कुमार ने समिति कर्मियों को रुपए दिए थे। लेकिन,अब समिति कर्मी रुपये लेने की बात से इंकार कर रहे है। जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बात से परेशान होकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

मामले की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में युवक राजेश कुमार को लेकर मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उसका उपचार रहा है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने सहकारी समिति मथुरापुर के एमडी जगदीश पांडे, प्रभारी सहकारी समिति प्रयांश सक्सेना,सुशील शर्मा, जयवीर ठाकुर और धीरज सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : चलती बस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ताजा समाचार

कासगंज में ओवरलोड टेंपो पर की सख्ती, कटवाए गए पायदान...कई वाहनों के किए चालान
Stock Market: बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 1,176 अंक टूटा...निफ्टी में भी कोहराम
Year End 2024 : बैडमिंटन में पूरे साल मीठे अनुभवों पर रहा निराशा का साया, रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने छोड़ी अमिट छाप
Budaun News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत
Kanpur: सीएसजेएमयू में शुरू होगा ‘सेंटर फॉर वेल बीइंग’, छात्रों को अवसाद से उबारने में करेगा मदद, इस महीने से होगी सेंटर की शुरूआत...
लखीमपुर खीरी: खेत में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, पिंजड़े में बंद कर मैलानी वन रेंज पहुंचाया