Kanpur News : नहीं मिलता केस्को का टोल फ्री नंबर, परेशान रहते है उपभोक्ता
कानपुर, अमृत विचार। वर्तमान में केस्को द्वारा अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से न सिर्फ व्यापारियों को परेशानी हो रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के लिए जब केस्को का टोल फ्री नंबर मिलाया जाता है तो वह नंबर मिलता नहीं है। मिलता है तो कर्मियों द्वारा कॉल को रिसीव नहीं किया जाता है, ऐसे में तब उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ जाती है। यह शिकायत कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने केस्को मुख्यालय में मौजूद अधिकारियों से की।
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष आशीष सचान के नेतृत्व में पदाधिकारी केस्को मुख्यालय पहुंचे। यहां पर व्यापारियों ने बिजली से संबंधित आ रही समस्याओं के संदर्भ में विरोध दर्ज कराया। साथ ही समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए ज्ञापन एक्सीयन सुशील कुमार को दिया। प्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली दरों की प्रस्तावित बढ़ोतरी न की जाए, वर्तमान समय में दिल्ली, पंजाब व हरियाणा की दरें उत्तर प्रदेश की दरें लगभग बराबर है। जब इन प्रदेशों की सरकारों का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों हैं। बिजली का बिल मीटर रीडिंग के अनुसार है तो फिक्स चार्ज व मिनिमम चार्ज को समाप्त किया जाए। शहर में कई जगहों पर जर्जर खंभे लगे हुए है, कुछ जगहों पर तो खंभे जर्जर होने की वजह से झुक तक गए हैं और तारों या किसी सपोर्ट के सहारे है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है, इसलिए मांग है कि शहर में लगे जर्जर खंभों को तत्काल प्रभाव से ठीक करवाया जाए।
आघोषित बिजली कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। टोल फ्री नंबर न उठाने और सटीक जानकारी नहीं देने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बाजारों में तारों के फैले मकड़जाल की वजह से हादसे हो सकते हैं, जिसका निस्तारण तत्काल प्रभाव से कराया जाए। बाजार में बिजली काटने से पहले सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। इस दौरान युवा अध्यक्ष आयुष द्विवेदी, युवा महामंत्री शेखर गुप्ता, अर्जुन सिंह, शेखर पांडे, अतुल अग्रवाल, निशांत गुप्ता, ओमेंद्र सोनी, विजय अवस्थी, सिद्धार्थ जैन, भानु ठाकुर, पंकज शुक्ला, सुजल सैनी, नीरज यादव, उपनेश शर्मा, हिमांशु सैनी समेत आदि रहे।
यह भी पढ़ें- Kannauj News : डीआईओएस की ही जीपीएफ पासबुक में तबादले, तैनाती का ब्योरा नहीं