Gonda News: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी पुलिस की PRV वैन, चालक व सिपाही घायल

Gonda News: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी पुलिस की PRV वैन, चालक व सिपाही घायल

धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। नीलगाय को बचाने के चक्कर में पुलिस की PRV वैन एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ जड़ से उखड़ गया और वैन क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गयी। इस हादसे में पीआरवी चालक होमगार्ड व व सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद दोनों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसा बुधवार की सुबह धानेपुर इलाके के शुक्लागंज के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के रेहरा थाने में लगी पीआरवी वैन 5459 बुधवार की सुबह रेहरा से शुक्लागंज की तरफ जा रही थी। शुक्लागंज कांटे के समीप अचानक वैन से सामने एक नीलगाय आ गयी। नीलगाय को बचाने के चक्कर में पीआरवी वैन अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकरायी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ उखड़कर दूर जा गिरा और वैन गड्ढे में जा गिरी।

इस हादसे में पीआरवी के होमगार्ड चालक बृजेश शुक्ला व सिपाही शशांक पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

एसओ ने बताया कि घायलों को सीएचसी में ले जाया गया था वहां प्राथमिक उपचार मिलने के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वाहन को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'

ताजा समाचार

जालंधर में मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद 
पीलीभीत: हमारे तीन आदमी मारे गए बाकी बिछड़े...माउजर ताना और लूट लिया मोबाइल, एनकाउंटर के बाद हुई वारदात से हड़कंप 
Bareilly: यात्रियों को नए साल का तोहफा! AC बसों का किराया हुआ कम, जानें कितने का मिलेगा अब टिकट?
Kanpur में 25000 का इनामी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से हुआ घायल, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
Pushpa 2 : भारत में 1100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2: द रूल'
मुरादाबाद : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से मांगे 50 लाख, रिपोर्ट दर्ज