पीलीभीत: 14 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद निकालेगी शौर्य यात्रा

15 से 30 दिसंबर तक चलेगा धर्म रक्षा निधि अभियान

पीलीभीत: 14 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद निकालेगी शौर्य यात्रा

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला साहूकारा में मदनलाल बगिया स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गंगवार ने कहा कि शहर में 14 दिसंबर को शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में जिलेभर से कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

उन्होंनें बताया कि 15 से 30 दिसंबर तक धर्म रक्षा निधि अभियान चलाया जाएगा। इसमें कार्यकर्ता नगर में टोली बनाकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों से निधि एकत्रित करेंगे। संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ ने बताया कि बरखेड़ा में उन्नीस दिसंबर को त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम होगा। बैठक में कई ने कार्यकर्ता भी जुड़े। जिनको कार्यभार सौंपा गया और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। अरुण बाजपेई, रविकांत अग्रवाल को शहर उपाध्यक्ष, सूरज शुक्ला को सहमंत्री पद सौंपा गया। बरखेड़ा में खुशबू मिश्रा को प्रखंड संयोजिका (मातृशक्ति ) हरीश कुमार को प्रखंड संयोजक, कौशल कुमार को प्रखंड सहसंयोजक, शिवकुमार को नगर उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया। पूरनपुर में संजीव अग्रवाल को नगर सहमंत्री,अनुज यादव को प्रखंड प्रवर्तन प्रमुख, रमेश चंद्र शर्मा को प्रखंड सेवा प्रमुख, मुरारी श्रीवास्तव को प्रखंड प्रशासनिक प्रमुख,डॉ. संजीत तोमर नगर उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर यादव सहमंत्री, सुनील कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, रामचंद्र आर्य प्रखंड उपाध्यक्ष, कैलाशपुरी संत संपर्क प्रमुख(धर्म प्रसार ), विमलेश प्रखंड विधि संयोजक( विधि प्रकोष्ठ ) विकास को प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख, नन्हे को प्रखंड संपर्क प्रमुख,हरिओम गुप्ता को प्रखंड सह संपर्क प्रमुख,गुरकीरत सिंह को प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल,अनूप यादव को प्रखंड सत्संग प्रमुख बजरंग दल,  ललौरीखेड़ा में प्रेम शंकर को सहसंयोजक, शिवओम सिंह को सह उपाध्यक्ष, शोभित कुमार को सह सुरक्षा,संदीप कुमार को सह सुरक्षा संयोजक, मरोरी में श्रीपाल को सहसंयोजक, विरपाल मौर्य को बल उपासना प्रमुख,रितिक शर्मा को बल उपासना प्रमुख, दीप्ती शर्मा को सह संयोजिका का पद कार्यभार सौंप स्वागत किया गया। बैठक में प्रवीन मोहन अग्रवाल, जगदीश सक्सेना,संगम अग्रवाल, महेश पाठक, अजयपाल राठौर, रणवीर पाठक,आदित्य आहूजा,वैभव त्रिपाठी,नंदकिशोर गंगवार, रितिक शर्मा,राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: प्रवीण तोगड़िया बोले...हिंदुओं की घटती आबादी भविष्य के लिए खतरा

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग