सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय

बचपन स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश अब प्रबंध तंत्रकी नहीं होकी दखलनदाजी

सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी के दुष्कर्म व गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद नवाब सिंह यादव के बाद छोटे भाई नीलू यादव की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। संपत्ति को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर तिर्वा मे संचालित बचपन स्कूल को पुलिस व प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। यहां पर बीएसए को प्रसाशक न्यूक्ति किया गया है। अब यह स्कूल बीएसए की देख रेख में संचालित किया जायेगा।

पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल में हैं। साथ ही उनके भाई वीरपाल सिंह यादव उर्फ नीलू यादव भी गैंगस्टर के मामले में जेल में हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार व सीओ सदर कमलेश कुमार की अगुवाई में गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे व तिर्वा कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने नीलू यादव के तिर्वा के स्थिति बचपन एण्ड ए-एच-पी-एस स्कूल पहुंच कुर्क करने की कार्रवाई की है। अधिकारियों ने पहले ढोल बजवा कर डुगडुगी कराई। 

इसके बाद कोतवाली प्रभारी गुरसहायगंज ने सुनो, सुनो, सुनों का एलाउंसमेंट करते हुए बताया कि थाना कोतवाली कन्नौज में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमें नवाब सिंह आदि के तहत पारित आदेश के अनुपालन में तिर्वा खास स्थिति बचपन एंड ए-एच-पी-एस स्कूल को आज कुर्क किया जा रहा है। इस स्कूल में अनाधिकृत प्रवेश अथवा इस संपत्ति के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ कानूनी दण्डनीय अपराध हैं। 

यह घोषणा करने के बाद अधिकारियों ने स्कूल के अंदर पहुंच कर पहले स्कूल के प्रधानाचार्य को बुला कर अभिलेख मांगे जो प्रबंधक के पास होने की बात कही गई। इसके बाद स्कूल के कार्यालय व प्रबंधक कक्ष में ताला तलगा कर बीएसए के सुपुर्द चाबी करदी गई। प्रधानाचार्य को सीओ सदर कमलेश कुमार ने निर्देश दिये कि अब इस स्कूल का संचालन प्रशासन करेगा। 

इसकी जिम्मेदारी बीएसए संदीप कुमार को दी गई है। बताया गया कि स्कूल में करीब 430 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। अधिकारियों ने पूरे स्कूल की वीडियोग्राफी कराने के बाद स्कूल का रिकार्ड अंकित कर स्कूल को अपने सुपुर्दगी में ले लिया। स्कूल के बाद कुर्क करने का सूचना भी लगा दी गई है। बताया गया कि स्कूल की कीमत करीब 5 करोड 50 लाख रुपये होगी।

चंदन होटल व बचपन स्कूल की कीमत करीब 18 करोड

नवाब सिंह यादव के चंदन होटल के जप्तीकरण के बाद अब नीलू यादव के बचपन एड ए-एच-पी-एस स्कूल पर प्रशासन ने कार्रवाई। प्रशासन ने अब तक करीब 18 करोड रुपये कीमत की जब्तीकरण की कार्रवाई की है। स्कूल की कीमत प्रशासन ने 5 करोड़ 50 लाख से अधिक की बतायी है। सीओ सदर का कहना है कि आगे अन्य संपत्ति को खगाला जा रहा है। आगे जो अधिकारियों का आदेश होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है, सुनते ही लोगों के उड़े होश; कानपुर में 51 वर्ष की महिला को 18 साल के लड़के से हुआ प्यार, दोनों हाे गए फरार