लखीमपुर खीरी: मनमाने गृहकर के विरोध में उतरे नगरवासी, जमकर प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: धौरहरा नगर पंचायत में गृहकर सहित अन्य शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर कस्बे के व्यापारियों, सभी वार्डों के सभासदों सहित नगर पंचायत के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में एकत्र हो प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सोमवार को नगर पंचायत सभासद, कई जनप्रतिनिधि, व्यापारी और तमाम नगरवासी नागेश्वर नाथ मंदिर पर एकत्र हुए और नए गृहकर सहित अन्य करों को नगर पंचायत द्वारा मनमाने ढंग से बढ़ाए जाने का विरोध किया और नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। भाजपा नेता रमाशंकर शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदीप निगम सिप्पू, विधायक धौरहरा प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी, सत्तार खां ने इस टैक्स को समाप्त करने की मांग की।
इसके बाद सभी लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा। एसडीएम राजेश कुमार ने विश्वास दिलाया कि यह ज्ञापन डीएम स्तर से राज्यपाल को भेजा जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सभासद राकेश कुमार, किरन, इकबाल अहमद, हरिशंकर जायसवाल,रामकुमार शर्मा, डाक्टर मुकेश गुप्ता,सावित्री नंदकिशोर जायसवाल आनंद शुक्ला, संतोष चौरसिया, रविन्द्र श्रीवास्तव ,राजहंस, सूरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर ईओ को सौंपा ज्ञापन
हाउस टैक्स में की गई भारी से नाराज सभासदों ने तमाम लोगों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन दिया। पूर्व नगर पंचायत सभासद सईद अंसार ने बताया कि खीरी कस्बा एक गरीब कस्बा है।अधिकांश जनता मजदूरी करके अपना परिवारों को पालती है। ऐसे में हाउस टैक्स में बेतहाशा बढ़ोतरी करना जनता पर और अत्यधिक बोझ डालने के बराबर होगा।
नगर पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार, अब पक्के मकानों पर 0.50 से 1.10 रुपये प्रति वर्ग फीट तक और कच्चे मकानों पर 0.40 से 0.75 रुपये प्रति वर्ग फीट तक हाउस टैक्स देना होगा। यह वृद्धि पहले के मुकाबले काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि पहले जहां वह 50 रुपये वार्षिक हाउस टैक्स देते थे, वहीं अब उन्हें मासिक आधार पर काफी ज्यादा राशि चुकानी होगी।
ज्ञापन में फैसले पर पुनर्विचार कर हाउस टैक्स की दरों में कमी करने की मांग की गई है। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गुफरान अहमद सभासद पति सईद अहमद अंसारी सभासद मक़सूद अली, मोहम्मद उबैद, अदनान अंसारी, जीतू, रईसुद्दीन, मोहम्मद अशरफ, नासिर अंसारी, अंजुम फजल, यूनुस, बबलू, इम्तियाज, सरताज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच