Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर

स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में टॉप पर आने के लिए गठित की गई टीमें

Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर

कानपुर, अमृत विचार। कूड़ा सड़क पर फेंकने या जलाने की आदत बदल लीजिए, वर्ना बड़ा हर्जाना भरना पड़ सकता है। शहर के प्रमुख बाजारों और मोहल्लों में सोमवार से नगर निगम में तैनात 30 सेवानिवृत्त फौजी इस हरकत पर नजर रखने के साथ सफाई को लेकर जागरूक करेंगे।     

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग 2025 में टाप पर आने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। सोमवार से गंदगी फेंकने, कूड़ा नहीं देने और कूड़ा जलाने पर ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यह मौके पर वसूला जाएगा। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए दस्ते गठित किए हैं। निगम में छह जोन है। हर जोन में पांच सेवानिवृत्त फौजी का दस्ता निगरानी करेगा। 

दस्ते के साथ एक जोनल स्वास्थ्य अफसर और एक सेनेटरी इंस्पेक्टर भी रहेगा। हर टीम को एक वाहन दिया जाएगा, ताकि अपने जोन में घूमकर सफाई के बाद गंदगी फेंकने वाले, कूड़ा नहीं देने वाले और कूड़ा जलाने वालों को चिह्नित कर जुर्माना वसूल सकें। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि सोमवार से अभियान चलेगा। जुर्माने के बाद भी बार- बार गंदगी फेंकने वालों पर जुर्माना वसूलने की रकम बढ़ती जाएगी। 

दुकानों के बाहर डस्टबिन अनिवार्य 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाजारों में सबसे ज्यादा कूड़ा निकलता है। शास्त्री नगर, गोविंद नगर, गुमटी, सीसामऊ, पीपीएन, नवीन मार्केट, परेड, मेस्टन रोड के दुकानदार अगर डस्टबिन रखने लगें या गाड़ी वाले को कूड़ा देने लगें तो सड़क पर आने वाला कूड़ा कम हो जायेगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। दस्ते जोन की निगरानी के दौरान डस्टबिन की चेकिंग करेंगे। जिस दुकानदारों ने डस्टबिन नहीं रखा होगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक