अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित

अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित

बिजनौर। अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी की बिजनौर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में लवी पाल पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है। जबकि मुठभेड़ के दौरान दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। 

पुलिस के मुताबिक, इस अपहरण कांड के मुख्य आरोपी लवी पाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी तलाश में पुलिस उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक अलग-अलग जगहों पर छापे मार रही थी। आरोपी के पास से 35 हजार की नगद और 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

मुस्ताक खान के खाते से निकाले गए पैसे बरामद 
पुलिस ने फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान के खाते से निकाले गए 2,20,000 रुपये में से 35,050 रुपये रवि पाल के पास से बरामद किए हैं, जबकि पहले जेल भेजे गए छह आरोपियों से पुलिस 1,25,000 रुपये बरामद कर चुकी है।

ये भी पढे़ं : बिजनौर गैंग के मास्टरमाइंड अर्जुन कर्णवाल ने रची थी कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप करने की साजिश, गिरफ्तार