Pilibhit Encounter पर सपा ने उठाया सवाल, कहा- एनकाउंटर में पुलिस भी घायल होती है

 Pilibhit Encounter पर सपा ने उठाया सवाल, कहा- एनकाउंटर में पुलिस भी घायल होती है

गोंडा। पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ अब आम बात हो चुकी है। माता प्रसाद पाण्डेय ने पीलीभीत में पुलिस के हाथों मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में आप रोज एनकाउंटर देख रहे हैं।

एनकाउंटर पुलिस और अपराधी का आमने-सामने होता है। पुलिस भी घायल होती है और आरोपी भी घायल होता है लेकिन इनका एनकाउंटर आमने-सामने नहीं होता है और न ही पुलिस घायल होती है। इतना जरूर है कि जिनका एनकाउंटर होता है, उसका गोली मार कर पैर तोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर कोई दवा नहीं है। पुलिस को अपराधी को पकड़ कर अदालत में पेश करना चाहिये। अदालत उसे चाहे फांसी की सजा दे और चाहे आजीवन कारावास की सजा दे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि श्री भागवत का कहना सही है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर बना देश है। अगर इसमें आपस में वैमनस्यता पैदा की जाएगी तो भारत के विकास में बाधा पैदा होगा मगर भाजपा सरकार में वैमनस्यता फैलाने का काम किया जा रहा है। मंदिर- मस्जिदों के सर्वे का क्या मतलब है, सर्वे केवल इसीलिए कराया जा रहा की राजनीतिक लाभ हो। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस तरीके का वैमनस्यता पैदा करके एक समाज में विषमता पैदा कर रही है। दोनों धर्मों के बीच तनाव पैदा कर रही है जो इनके अधिनायक वाद होने का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची