हिसार में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, सभी UP के हैं रहने वाले

हिसार में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, सभी UP के हैं रहने वाले

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के बुडाना गांव में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बच्चे सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने बताया कि मृतकों की पहचान निशा (तीन माह), सूरज (नौ), नंदिनी (पांच) और विवेक (नौ) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार बुडाना में भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूर परिवार काम करते हैं। 

भट्ठे पर ईंट बनाने और चिमनी के पास खंभे लगाने का काम किया जा रहा है। बच्चे और कुछ मजदूर भट्ठे की दीवार के पास सो रहे थे, तभी वह उन पर गिर गई। हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सूरज, नंदिनी और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निशा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पांच वर्षीय गौरी की हालत गंभीर है जिसका इलाज हिसार के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी पांच बच्चे उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के बधाव गांव के निवासी थे। पुलिस अधीक्षक मीणा ने घटना के बाद अस्पताल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों ने मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची