कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस

कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ स्थित शीतला बाजार नाले से सीवेज सीधे गंगा नदी में जा रहा है। उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के निरीक्षण में नाले से अशोधित सीवेज गंगा नदी में जाते मिला। इससे पहले भी यूपीपीसीबी ने गंगा में गिर रहे दूसरे नालों में शोधन होते नहीं पाया था। 

जिसके बाद अधिकारियों ने  गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उप्र. जल निगम (ग्रामीण) के परियोजना प्रबन्धक को नोटिस भेजकर तत्काल अनुपचारित सीवेज को गंगा नदी में मिलने से रोकने के निर्देश दिये हैं। नाले को टेप करने के निर्देश दिये हैं।

यूपीपीसीबी के अधिकारियों ने जाजमऊ स्थित शीतला बाजार नाले का निरीक्षण रविवार को किया। शीतला बाजार नाले को गंगा नदी के समीप सैण्ड बैग्स के माध्यम से अस्थायी टैप्ड किया गया है। नाले के सीवेज को यहां स्थापित 10.7 एमएलडी क्षमता के सीवेज पम्पिंग स्टेशन के माध्यम से कॉमन सीवेज पम्पिंग स्टेशन (सीएसपीएस) में भेजा जाता है। 

अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो निरीक्षण के समय अस्थायी टैपिंग क्षतिग्रस्त पायी गयी और अनुपचारित सीवेज गंगा नदी में बहता हुआ पाया गया, जिससे गंगा नदी की पानी दूषित होता मिला। 

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने कहा कि शासन के शासनादेश के अनुपालन में जलनिगम व कार्यदायी संस्था शिथिलता बरत रही हैं। अधिकारियों ने जाजमऊ क्षेत्र में स्थित शीतला बाजार नाले की टैपिंग को स्थायी टैप्ड करने के निर्देश दिये। यूपीपीसीबी ने शासन के साथ ही जिलाधिकारी कानपुर को भी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...