कानपुर में कमलेश फाइटर समेत सात पर डकैती की FIR: महिला बोली- हाथ पकड़कर अश्लीलता की, वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी

नजीराबाद थानाक्षेत्र का मामला, न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई

कानपुर में कमलेश फाइटर समेत सात पर डकैती की FIR: महिला बोली- हाथ पकड़कर अश्लीलता की, वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में घरों में चौका बर्तन कर खाना बनाने वाली महिला ने न्यायालय के आदेश पर कलमेश फाइटर समेत सात लोगों के विरुद्ध  रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि जबरन काम कराने के लिए इन लोगों ने हाथ पकड़कर अश्लीलता की और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी। पर्स में रखे रुपये लूट लिए।  

रामबाग निवासिनी महिला ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि क्षेत्र में रहने वाले सौरभ भदौरिया उससे कई बार अपने घर में काम करवा चुके हैं मगर कभी पैसे नहीं देते हैं और अश्लील बातें करते हैं। वह जहां मिलते हैं अश्लील टिप्पणी करते हैं। एफआईआर में कहा गया है कि 10 अगस्त को सुबह 8 बजे वह जवाहर नगर शनिदेव मन्दिर से दर्शन करके वापस घर आ रही थी तभी कमला नेहरू पार्क के पास सौरभ भदौरिया निवासी हर्ष नगर, युवराज सिंह भदौरिया, सारतेन्दु भदौरिया, सक्षम अवस्थी निवासी ब्रह्मनगर व कमलेश फाइटर निवासी अज्ञात 2-3 अन्य लोगों के साथ वहां  निर्माणाधीन मकान की फोटो खींच रहे थे।

इस दौरान उसे देखकर उन लोगों ने उसे रोक लिया।  सौरभ भदौरिया ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर वह लोग गालियां देने लगे। जबरन अपने घर में काम करने के लिए  दबाव डालने लगे जब विरोध किया तो कमलेश फाइटर बोला कि सौरभ भदौरिया जैसा बोल रहे है, वैसा ही करो वरना तेरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में ऐसा बदनाम करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी। इसके बाद कमलेश फाइटर ने मोबाइल निकाला और सौरभ भदौरिया ने जबरदस्ती अश्लीलता करते हुए पर्स में रखे दो हजार रुपये लूट लिए।

घटना की शिकायत उसी दिन शाम को थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर सौरभ भदौरिया, युवराज सिंह भदौरिया, सारतेन्दु भदौरिया, सक्षम अवस्थी, कमलेश फाइटर व 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती, अश्लीलता, महिला की लज्जा भंग करना, जानबूझकर अपमानित करना और जान व शारीरिक सुरक्षा को खतरे में डालने समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में BJP नेता वीरेंद्र दुबे पर पर तीसरी एफआईआर: पीड़िता बोली- प्लॉट पर कब्जा कर छोड़ने के एवज में मांगी रंगदारी

ताजा समाचार

पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई मौत
सामूहिक विवाह: अल्पसंख्यक वर्ग की 40 हजार से अधिक बेटियों की शादी करा चुकी है योगी सरकार, 2.20 लाख दलित, 1.30 लाख पिछड़े वर्ग ने लिया लाभ
Kanpur में जीटी रोड बनाने से पहले हटाया जाएगा अतिक्रमण, 1500 कब्जेदारों को किया गया चिह्नित, नोटिस जारी करने का काम शुरू
लखीमपुर खीरी: नौकरी का झांसा देकर वियतनाम बुलाया... ठगी करने का बनाया दबाव
लखीमपुर में कोहरा बना काल: सड़क हादसों में दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल
Kanpur: एचबीटीयू में बीफार्मा की पढ़ाई के लिए बनेगी लैब; 24 करोड़ रुपये का मांगा गया बजट, लैब में दवाओं व वैक्सीन पर हो सकेगा शोध