बाराबंकी: 10 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 'उड़ान 2024' का हुआ भव्य समापन
बाराबंकी, अमृत विचार। शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही दस दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 'उड़ान 2024' का भव्य समापन रविवार को किया गया। स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उसके बाद बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के अध्यक्ष रविन्द्र माथुर ने बीएसए संतोष देव पांडेय को शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आए हुए सभी अभिभावकों, बच्चों एवं विद्यालय प्रशासन को स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के कार्यक्रम हमेशा हम सभी को आकर्षित करते हैं। साथ ही अभिभावकों को प्रेरित किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रतिभाग कराएं। विद्यालय की कोषाध्यक्ष प्रिया माथुर एवं प्रबंधक चंद्रशेखर कांडपाल ने पुष्प का पौधा देकर बीएसए का सम्मान किया।
भव्य समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बालाजी के बचपन के बच्चों ने गणेश वंदना से किया। इसमें बच्चों ने प्रस्तुति के माध्यम से भगवान गणेश की अलग-अलग आकृतियां बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। बालाजी एकेडमी के बच्चों ने फौजियों के ऊपर आधारित एक जीवनी को नृत्य के माध्यम से अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया। जिसमें अलग-अलग प्रकार के पिरामिड बनाए गए।
कार्यक्रम में बच्चों ने ताइक्वांडो के एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर अंकुर माथुर ने अभिभावकों को प्रेरित किया कि वह बच्चों को मोबाइल से दूर रखें एवं देश की मिट्टी से जुड़ने दें। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स मीट का मकसद बच्चों को खेलों से जोड़ना है।
बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने अंत में 'है ठान लिया हमने' गाने पर नृत्य प्रस्तुत करके अभिभावकों की तालियां बटोरीं। इस मौके पर 'बालाजी का बचपन' स्कूल की प्रधानाचार्य सविता कौर, निखत परवीन, एना खान, नाजिया परवीन, अल्पना कौर, रिचा अग्निहोत्री, शगुन रस्तोगी, समीरा खान, अहमर, शाहबाज, पियूष मौर्य, नजरुल हसन, गौरव तिवारीऔर फजल तकवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अलीशा जैदी ने किया।
यह भी पढ़ें:-PCS Prelims Exam: अनुपस्थित रहे 6811 अभ्यर्थी, डीएम के साथ अधिकारी करते रहे परीक्षा केंद्रों का भ्रमण