रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत

जमकर हुई आतिशबाजी, बजे ढोल नगाड़े

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत

जीत के बाद विक्ट्री का चिन्ह दिखाते सतनाम सिंह मट्टू।

रामपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए सतनाम सिंह मट्टू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुस्तफा अहमद को शिकस्त देकर जीत दर्ज कर ली। रात 11 बजे तक मतगणना हुई और आखिरी राउंड में बढ़त होने पर आतिशबाजी और ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए। साथी अधिवक्ताओं ने बार के नए अध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। बार अध्यक्ष का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ घर पहुंचा। उनके घर पर देर रात तक जश्न का माहौल चलता रहा।

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र शनिवार की सुबह कचहरी परिसर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिवक्ता भी शनिवार को पूरी शिद्दत से वोट डालते रहे। प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना शुरू होने के बाद रात को सर्दी में एक-एक राउंड का हिसाब जोड़ते रहे। मतगणना शाम 5 बजे शुरू हुई। रात 11 बजे तक 15 राउंड में 712 मतों की गिनती पूरी हुई। इसके बाद एल्डर कमेटी ने सतनाम मट्टू को विजेता घोषित कर दिया। शनिवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अध्यक्ष, महासचिव सहित तमाम पदों के प्रत्याशियों के लिए वोट डाले गए थे। शाम 5 बजे के बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन केबी माथुर की देखरेख में टीम ने वोटों की गिनती शुरू कर दी थी।

शनिवार देर रात चुनाव का परिणाम आ गया। सतनाम सिंह मट्टू ने अपने प्रतिद्वंदी मुस्तफा अहमद को हराकर जीत हासिल की। जीत की जानकारी मिलते ही साथी अधिवक्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और समर्थक अधिवक्ताओं ने जश्न मनाया। बाद में विजयी जुलूस सतनाम सिंह के घर पहुंचा। जहां देर रात तक जश्न चलता रहा। देर शाम को भी पुलिस अधीक्षक ने कचहरी परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विनय शर्मा, सुनील शर्मा, चेतराम, आमिर मियां, मुमताज फूल सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें ; रामपुर: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, एक लाख रुपये का जुर्माना

ताजा समाचार

अलीगढ़: मंदिर में नहीं तो मस्जिद में लगवा दो घंटा...जानिए पूर्व मेयर ने ऐसा क्यों कहा
लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मचारी को काम से रोका, स्थायी कर्मचारियों पर कार्रवाई से बच रहा लोहिया संस्थान
वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई
सुभासपा नेता ने की मंत्री ओपी राजभर से शिकायत, कहा- कई सरकारी योजनाओं में हो रहा भ्रष्टाचार
IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट
बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न