लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

राजकीय इंटर कॉलेज में डे नाइट खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट

लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद लखीमपुर और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव के पहले दिन जीआईसी मैदान पर डे-नाइट तीन क्रिकेट मैच, राइफल क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। वहीं दूसरे दिन भी राइफल क्लब में बैडमिंटन, पुलिस लाइन मैदान पर फुटबॉल, जीआईसी मैदान पर एथलेटिक्स व कबड्डी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में शतरंज प्रतियोगिता हुई।

पहले दिन की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा, पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने किया। पहले दिन पहला मैच सदर इलेवन निघासन एवं लखनापुर इलेवन के बीच हुआ। इसमें सदर इलेवन निघासन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करनी उतरी लखनापुर इलेवन टीम 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सदर इलेवन निघासन 36 रन से विजयी रही।नौ गेंद पर 27 रन बनाने वाले अजीजुल बेस्ट बैट्समैन और दो ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लेने वाले विपुल बेस्ट गेंदबाज रहे। जबकि नौ गेंद पर 27 रन बनाकर एक विकेट चटकाने वाले ऋषभ मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच स्मार्ट बॉयज इलेवन और महाकाल  इलेवन के बीच हुआ। इसमें पहले बैटिंग करने उतरी महाकाल इलेवन 8.3 ओवर में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मार्ट बॉयज इलेवन ने तीन ओवर में 41 रन बनाकर जीत दर्ज की। तीसरा मैच दूधिया रोशनी में पुलिस इलेवन एवं रॉयल क्रिकेट इलेवन के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन ने रॉयल इलेवन को 68 रन का लक्ष्य दिया, जिसे रॉयल क्लब इलेवन की टीम ने सात ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की।

पहले दिन के दूसरे पखवाड़े में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। इसमें राइफल क्लब में पहला मैच सनी वर्मा और शहर सिंह एवं अमन वर्मा और कार्तिकेय के बीच हुआ। इसमें अमन वर्मा और कार्तिकेय ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला सत्यम सिंह और किशन एवं संजीव और सागर के बीच हुआ। इसमें संजीव और सागर ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन का तीसरा मुकाबला विशाल और आयुष के बीच खेला गया। इसमें आयुष ने जीत हासिल की। बैडमिंटन का अंतिम मुकाबला अनुभव अवस्थी और हर्षित सिंह के बीच हुआ, जिसमें हर्षित सिंह ने जीत हासिल की। क्रीडा भारती के कपिल श्रीवास्तव, आशीष सिंह चौहान, कनिष्क बरनवाल सहित आनंद वर्मा, पालिका के अमित सोनी, देवाशीष मुखर्जी, विक्रांत वर्मा, जेई जलकल जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

युवराज दत्त महाविद्यालय ने चार गोल से जीता मैच
खेल महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को पुलिस लाइन मैदान पर फुटबॉल मैच हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी गणेश प्रसाद साहा ने किया। पहला मैच युवराज दत्त महाविद्यालय और लखीमपुर के बीच खेला गया।  इसमें युवराज दत्त महाविद्यालय चार गोल से विजेता बना। दूसरा मैच एकेडमी सिंगाही और गोला घोसियाना के बीच हुआ। इसमें गोला घोसियाना पांच गोल से विजेता रही। इसके अलावा जैवलिन प्रतियोगिता में अंडर-18 बालिका वर्ग में अनन्या मिश्रा प्रथम, छाया द्वितीय, फिजा तृतीय रहीं। जबकि बालक वर्ग में नारायण प्रथम, विशाल द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे। सीनियर वर्ग की जैवलिन में श्रवण प्रथम, रोहन द्वितीय एवं दुर्गेश तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग से प्रथम अनुष्का, द्वितीय सृष्टि एवं तरन्नुम तृतीय रहीं। सीनियर बालिका वर्ग से सारंगा प्रथम, मोहिना द्वितीय, शिवांगी तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग से में समीर प्रथम, कैलाश द्वितीय, रोहित तृतीय रहे। जबकि सीनियर बालक वर्ग से सत्यम प्रथम, कुलदीप द्वितीय, रहे। बालिका वर्ग की कबड्डी में प्रथम स्थान रामपुर दुल्हैया ब्लॉक बांकेगंज की टीम ने सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज को हराकर जीत दर्ज की, जबकि शतरंज प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल विद्यालय विद्यालय में हुई। इसमें 194 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उधर, राइफल क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता के 16 मैच हुए।