रामपुर : गवाही देने पर महिला की पोती को दी जान से मारने की धमकी, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार । मुल्जिम पक्ष के लोगों ने पीड़िता को रास्ते में रोक लिया। उसके बाद गाली गलौज करते हुए अपने पक्ष में गवाही देने की बात कही नहीं तो महिला की पोती को जान से मारने की धमकी दी। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पनवड़िया निवासी माया का कहना है कि उसका आरोपी अब्दुल वारिस से मुकदमेबाजी चली आ रही है। 10 दिसंबर को वह कोर्ट में तारीख से वापस आ रही थी,तो शराब मील के गेट के पास ताहिर, लाला,और अब्दुल वारिस का लड़का वहां पर तमंचा लेकर आ गए। रोककर गाली गलौज करते हुए बोले कि अगर हमारे पक्ष में गवाही नहीं देगी, तो तेरी पोती शिवानी को जान से मार देंगे।
उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी भाग गए।बाद में महिला ने थाने में तहरीर दी।जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 42 ने कराया नामांकन