कंबल वाले चोर ने खंगाली दुकान, कट्टे में भरकर ले गया सामान

कंबल वाले चोर ने खंगाली दुकान, कट्टे में भरकर ले गया सामान

हल्द्वानी, अमृत विचार : कंबल वाले चोर ने बुधवार रात एक जनरल स्टोर में घटना को अंजाम दिया। मुंह पर मास्क और कंबल ओढ़कर दुकान में घुसा शातिर ने हजारों का माल और नगदी समेट कर फरार हो गया। पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। 


श्री श्याम विहार रामपुर रोड निवासी राधा रावत की घर के पास हाईवे किनारे हिमानी जनरल स्टोर की दुकान है। राधा ने बताया कि उनके पति बहादुर सिंह रावत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती हैं। बुधवार रात वह अस्पताल में थीं और बच्चे घर में सो रहे थे। सुबह बेटी हिमानी ने फोन कर दुकान के ताले टूटने होने की सूचना दी। वह दुकान पहुंची तो सारी दुकान बिखरी पड़ी थी।

 

राधा के मुताबिक चोर ने दुकान में रखे चीनी के कट्टे को खाली किया। चीनी दुकान में फैला दी और उसी कट्टे में चोरी का माल भरकर फरार हो गया। वह दुकान से हजारों के माल के साथ 16 हजार रुपये की नगदी ले गया। सीसीटीवी चेक करने पर पता लगा कि शातिर कंबल ओढ़कर और मुंह पर मास्क लगाकर दुकान में घुसा था। चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी ने बताया कि चोर की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप
Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते
बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल
बदायूं: राजमार्ग पर साइड देने को लेकर भिड़े ट्रक चालक...पुलिस के ही सामने हुई खूब मारपीट
राहुल गांधी के खिलाफ थाने में अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने दर्ज कराई शिकायत
लखीमपुर खीरी: पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में चालक की मौत