कानपुर में नाबालिग समेत छह वाहन चोर गिरफ्तार: रेकी करने के बाद करता इशारा...पलक झपकते ही साथी उड़ा देता बाइक

कानपुर में नाबालिग समेत छह वाहन चोर गिरफ्तार: रेकी करने के बाद करता इशारा...पलक झपकते ही साथी उड़ा देता बाइक

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से रेकी कर बाइकों को गिरोह के सदस्यों से टोचिंग करके ठिकाने लगाने वाले छह शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्यों में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने छह आरोपियों के पास से दस बाइकों को बरामद किया है। एक को छोड़कर सभी आरोपियों की उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच में है। पुलिस अब इनके और भी साथियों का पता लगाने में जुट गई है।  

घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नजीराबाद पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया स्वरूप नगर एसीपी आईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने खुलासा किया। पकड़े गए 7 सदस्यों में से एक नाबालिग है। पूछताछ में उन लोगों ने अपना नाम 19 वर्ष रोहित चौबे निवासी कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम ब्रह्मण बताया। ये गिरोह का सरगना है।

वहीं गिरोह के और सदस्यों में 27 वर्ष धीरेंद्र कुमार और 24 वर्ष शिवा कुमार निवासी घाटमपुर के ग्राम रामसारी, 20 वर्ष कुलदीप वर्मा निवाली रायपुरवा, 19 वर्षीय अनिल यादव निवासी सचेंडी के ग्राम प्रतापपुर, 19 वर्षीय बाबूपुरवा निवासी राजीव पासवान और एक बालअपचारी है। एडीसीपी ने बताया कि इन शातिरों पर हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर में फजलगंज, नजीराबाद और कल्याणपुर से मुकदमे हैं। बताया कि यह शातिर कमिश्नरेट के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे।

घटनास्थल से गाड़ी चोरी करने के बाद वह कुछ दूर जाते थे, इसके बाद दूसरे सदस्य को गाड़ी पकड़ा दी जाती थी। यह प्रक्रिया दूसरा सदस्य तीसरे के साथ करता था। यहां से गाड़ियां नाबालिग के घर पर खड़ी की जाती थी। पूछने पर यह सद्स्य पुरानी गाड़ी खरीदने की बात कहते थे। इस पर वह शांत हो जाता था। पूछताछ में बताया कि मामला ठंडा होने के बाद आरोपी गाड़ी को छिपा देते थे।

नाबालिग के घर से चार बरामद की गई वहीं उन आरोपियों की निशानदेही से छह और गाड़ी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने नजीराबाद पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अमान सिंह, दरोगा रामपूजन बिंद, रामललक, सौरभ चतुर्वेदी, संदीप कुमार, कां संदेश कुमार, अजीत सिंह शामिल रहे। एडीसीपी के अनुसार इन शातिरों के और भी सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है। 

चेकिंग में पकड़ने पर मिली गई सफलता

नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि दो दिन पहले थानाक्षेत्र में गुमटी में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन लोगों को रोका और गाड़ी के कागजात मांगे। इस पर वह नहीं दिखा पाए। कड़ाई से पूछताछ में उसने बाइक चोरी की बात कबूल दी। यहां से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को गिरोह की सफलता मिली।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

1- रोहित चौबे निवासी ब्रह्मण गांव थाना रसूलाबाद थाना कानपुर देहात
2- धीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रामसारी थाना घाटमपुर
3- शिवा कुमार निवासी ग्राम रामसारी थाना घाटमपुर
4- कुलदीप वर्मा निवासी ग्राम रामसारी थाना घाटमपुर हाल पता- रायपुरवा कारवाली गली
5- अनिल यादव निवासी प्रतापपुर भौती थाना सचेंडी
6- राजीव पासवान निवासी बन्धनपुरवा थाना बाबूपुरवा
7- एक बाल अपचारी

ये भी पढ़ें- कानपुर में साइबर ठगों ने प्राइवेट कर्मी को रखा डिजिटल अरेस्ट: CBI अधिकारी बताकर ठगे 8.25 लाख, ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पकड़ा माथा...

ताजा समाचार

'संसद परिसर में हम पर हमला किया गया', संसद में धक्का-मुक्की मामले पर बोले राहुल-खरगे
Kannauj: सहेली से प्रेम परवान चढ़ा तो लाखों खर्च कर शिवांगी बन गई लड़का, परिजनों की सहमति से रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप
Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते
बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल
बदायूं: राजमार्ग पर साइड देने को लेकर भिड़े ट्रक चालक...पुलिस के ही सामने हुई खूब मारपीट