PAK vs SA: केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, जानिए क्यों?
केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज मासंपेशियों की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराज के स्कैन में बाएं एडक्टर स्ट्रेन का पता चला है।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे एकदिवीस मुकाबले के लिए महाराज की जगह टीम में ब्योर्न फोर्टुइन का चयन किया है। महाराज को मंगलवार को पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान यह चोट लगी थी।
पहले मैच में टॉस से ठीक पहले महाराज लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे और आखिरी समय में उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका की एकादश में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवेओ को शामिल किया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से एक जीत दूर है। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में अंक तालिका में नंबर वन पर हैं।
ये भी पढ़ें : BCCI ने सहयोगी स्टाफ के साथ अश्विन के मस्ती भरे पलों को किया याद, देखें VIDEO