Ration Card News: ई-केवाईसी के बिना बंद हो सकता है मुफ्त राशन, कानपुर में सिर्फ इतने लोगों ने कराई ई-केवाईसी
कानपुर, अमृत विचार। खाद्य और रसद विभाग की ओर से राशन कार्ड पर मुफ्त अनाज लेने वालों की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। नवंबर तक करीब 19 लाख लोगों ने ई-केवाईसी करा ली है, लेकिन नौ लाख लोगों ने अभी भी ई-केवाईसी नहीं कराई है। विभाग लगातार कोटेदारों को निर्देश दे रहा है कि अगर केवाईसी नहीं हुई तो राशन बंद हो सकता है।
जिले में 8.45 लाख राशनकार्ड हैं। जिससे करीब 28 लाख उपभोक्ताओं को राशन मिलता है। कार्डधारकों को प्रतिमाह ई-पाश मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद गेंहूं, चावल मिलता है। वहीं अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए इसी वर्ष विभाग ने कार्डधारकों के साथ यूनिटों का इलेक्ट्रानिक नो योर क्सटमर (ई-केवाईसी) अपडेट कराने का काम शुरू किया है।
इसकी अंतिम तिथि दिसंबर माह थी, जिसे बढ़ाकर अब फरवरी तक कर दिया गया है। जिले में करीब नौ लाख उपभोक्ता अभी भी ई-केवाईसी अपडेट कराने से बचे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसमें कई मृतक भी होंगे, जिनके नाम से राशन लिया जा रहा है। इसका पता सत्यापन के बाद चलेगा।
नौकरीपेशा भी गलत तरीके से राशन ले रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सत्यापन का काम हर हाल में समय रहते पूरा कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलेगा।