Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा

Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा

कानपुर, अमृत विचार। आज सायं 05.00 बजे प्रर्वतन दल, कानपुर नगर निगम द्वारा प्रतिबन्धित पालीथीन लोड ई-रिक्शा को पकड़ा गया, चालक द्वारा नेता सदन नवीन पण्डित को जानकारी दी गयी, नवीन पण्डित द्वारा मोतीझील में उपस्थित अन्य पार्षदों के साथ पहुॅचे और पालीथीन जब्त कर गाड़ी छोड़ने हेतु कहा गया।

कानपुर (60)

पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रर्वतन दल टीम द्वारा गाड़ी न छोड़ने एवं अभद्रता की गयी, जिसके कारण प्रर्वतन टीम के विरूद्ध नारेबाजी की गयी। इस प्रकरण पर पार्षद नीरज कुरील द्वारा थाना स्वरूप नगर में प्रर्वतन दल के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है। इस अवसर पर अभिनव शुक्ला ‘गोलू’, जितेन्द्र वाजपेई, विकास साहू, आकर्ष वाजपेई, आदर्श गुप्ता, अमित गुप्ता, नीरज वाजपेई, कौशल मिश्रा, आनन्द शुक्ला इत्यादि पार्षद उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत