कानपुर में रिमझिम इस्पात लिमिटेड पर आयकर की छापेमारी का मामला: नकद लेनदेन के सबूत मिले, फर्जी बिलिंग की जांच
कानपुर, अमृत विचार। आयकर की ओर से शहर में रिमझिम इस्पात लिमिटेड और उसके साथ कारोबार में जुड़ी इस्पात फर्मों में छापेमारी मंगलवार को भी जारी रही। छापेमारी के दौरान जांच टीम को नकद लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।
छापेमारी के छठवें दिन भूसाटोली स्थित बर्तन बाजार में मनु मेटल के यहां पर हुई जांच को खत्म कर दिया। भूसाटोली के दोनो ही स्थानों से जांच टीम वापस हो गई। छापेमारी पर अधिकारियों की ओर से किसी तरह की तस्दीक नहीं की गई है।
छापेमारी में जांच अधिकारियों को करोड़ो रुपये की करअपवंचना के सबूत टीम को मिलने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार टीम की ओर से कई पर्चियां भी मिली है। जिनसे यह शक है कंपनी की ओर से करोड़ो रुपये का नकद लेनदेन की संभावना है।
इसके अलावा टीम को कुछ ऐसी रफ इंट्री भी मिली है जो फर्जी बिलिंग और बोगस कंपनी के जरिए कारोबार होने की ओर इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से लगभग 20 ऐसी बोगस कंपनी हैं जिसके जरिए खाताबही में खेल संभव है। जाच टीम को पहले ही बुलियन व संपत्ती के कागजाद मिले हैं। जिनकी जांच अधिकारियों की ओर से की जा रही है।