Thagee ka khel : वन स्टॉप सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, सीएचओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Thagee ka khel : वन स्टॉप सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, सीएचओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 लखनऊ, अमृत विचार: कृष्णानगर थाने में वन स्टॉप सेंटर में तैनात रहे सीएचओ के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी ने नौकरी दिलाने और प्रोन्नति कराने के नाम पर तीन लोगों से 4.70 लाख रुपये लिये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमीरपुर सुमेरपुर निवासी मो. रफीस खान के मुताबिक वन स्टॉप सेंटर में उधमसिंह नगर रुद्रपुर निवासी मनोज वर्मा सीएचओ के पद पर तैनात था। वर्ष 2022 में वन स्टाप सेंटर में नियुक्तियां निकली थीं। जिसके लिए रफीस की रिश्तेदार नफीसा बानो, परिचित श्वेता सिंह और मोहसिन खान ने आवेदन किया था। रफीस ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में तैनात हेमलता के माध्यम से मनोज वर्मा से परिचय हुआ। आरोपी ने स्थाई नियुक्ति कराने का दावा करते हुए करीब 4.70 लाख रुपये लिए। इसके बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी।

पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगा। रफीस ने बताया कि कई बार कहने पर भी आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक अर्चना सिंह ने बताया कि जानकारी हुई तो खुद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर कृष्णानगर से बात की थी। रिपोर्ट का संज्ञान लिया गया है। मामले में संविदा कर्मचारी हेमलता को हटाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : नशामुक्त समाज निर्माण में लें हिस्सा : कौशल किशोर

ताजा समाचार

महाकुंभ को लेकर 13 ट्रेनों का होगा प्रयागराज स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज
पीएम मोदी ने आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की रखी आधारशिला, कहा- दुनिया जल्द ही ‘हील इन इंडिया’ अपनाएगी
प्रियंका गांधी पर विवादित बयान: फजीहत के बाद रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा- मकसद अपमान करना नहीं'
Weather Update: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सर्दी का प्रकोप जारी, झारखंड में शीतलहर के चलते स्कूल बंद
पीलीभीत: निर्माणाधीन पंचायत भवन में मिली घपलेबाजी तो रुकवाया काम, सचिव समेत चार जवाब तलब
पीलीभीत: सीएम तक पहुंचा आरसेटी सेंटर का मामला, बरखेड़ा विधायक योगी से मिले