प्रयागराज: दरोगा व सिपाही पर महिला को पीटने का आरोप, बच्ची घायल

प्रयागराज: दरोगा व सिपाही पर महिला को पीटने का आरोप, बच्ची घायल

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। कोतवाली के प्रयागपुरम मोहल्ले की रहने वाली महिला ने जेल रोड चौकी इंचार्ज और सिपाहियों पर शनिवार की आधी रात घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने घटना की तहरीर नैनी इंस्पेक्टर को दी है। जिन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति की शिमला देवी चकदोदीं के प्रयागपुरम मोहल्ले की रहने वाली है। जहां वह अपने परिवार के साथ मकान में रहती हैं। शनिवार को वह परिवार के साथ घर में खाना खाने ही जा रही थी। तभी मोहल्ले के ही संजय सिंह और राजू सिंह पुत्र तेज सिंह जेल रोड चौंकी प्रभारी रमेश कुमार सिंह दारोगा सुनील यादव और सिपाही शमशेर सिंह और दो अन्य सिपाही और 4 महिला कास्टेबल  के साथ पहुंचे और दबंगों के ललकारने पर पुलिसकर्मियों ने शिमला देवी और अन्य परिजनों को मारने पीटने लगे।

इस दौरान मेरी नातिन जो मेरे हाथ में थी आग में गिर गई जिससे उसका हाथ बुरी तरह जल गया। उन्होंने मेरा मोबाइल और पर्स छीन लिया जिसमें मेरा पैसा 6 हजार रुपए था। शोरगुल सुनकर जब लोग वाहन जुटने लगे तो पुलिस कर्मियों ने मकान खाली न करने पर गंभीर नतीजे की चेतावनी दी और चले गए। घटना में महिला और अन्य लोगों की छोटे आईं है। शिमला देवी के अनुसार संजय और राजू सिंह फर्जी कागज दिखाकर मकान खाली करना चाहते है। घटना की तहरीर थाने में दी गई है। मामले में इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि मामला जमीन से जुड़ा है । मकान बेचने और खरीदने का पुराना विवाद है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम साय ने कहा- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
नगर निगम 20,000 भवनों से हर साल वसूलेगा 25 करोड़, जानें कौन सी कॉलोनी हैं शामिल
कन्नौज में सपा नेता कैश खान के मैरिज हाल पर चला प्रशासन का बुलडोजर: दो माह पहले दिया गया था नोटिस
Video: पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को जमीन पर घसीटने का वीडियो वायरल, सपा ने बताया बेहद शर्मनाक!
एशियाड स्वर्ण विजेता बहादुर सिंह सागू AFI अध्यक्ष चुने गए, आदिल सुमरिवाला की लेंगे जगह
थिएटर भगदड़ मामला : अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे से अस्पताल में की मुलाकात, एक महिला की हुई थी मौत