लखीमपुर खीरी: 24 घंटे के अंदर दो बार बाघ के हमले से लोगों में दहशत

बाघ ने खेतों की तरफ गए युवक पर किया हमला

लखीमपुर खीरी: 24 घंटे के अंदर दो बार बाघ के हमले से लोगों में दहशत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ क्षेत्र  में बाघ ने 24 घंटे के भीतर एक और युवक को हमलाकर घायल कर दिया। वह खेत में खड़ी फसल देखने के लिए गया था। घायल को सीएसची लाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गांव बाबापुरवा निवासी रोज अली हर दिन की तरह रविवार की सुबह करीब आठ बजे खेतों की तरफ गया था। बताते हैं कि गन्ने के खेत में बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने पर आसपास के खेतों में मौजूद लोग शोर शराबा करते हुए दौड़ पड़े। इस पर बाघ उसे छोड़कर मंझरा जंगल की तरफ चला गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस व वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी बेलरायां नार्थ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना पढुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेंजर ने घायल ग्रामीण को सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बाघ की निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अकेले खेतों की तरफ न जाने की अपील की है। बतादें कि शनिवार को इसी क्षेत्र में बाघ ने मंझरा पूरब के गांव दुमेड़ा निवासी परशुराम (15) पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। 24 घंटे के भीतर बाघ के दूसरे हमले से किसान और ग्रामीण दहशत में है।