लखीमपुर खीरी: रिटायर्ड शिक्षक के मकान समेत दो घरों से ढाई लाख की नकदी व 13 लाख के जेवर चोरी

इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटे ताले और कुंडी, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

लखीमपुर खीरी: रिटायर्ड शिक्षक के मकान समेत दो घरों से ढाई लाख की नकदी व 13 लाख के जेवर चोरी

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव के गांव मूड़ा बुजुर्ग में शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। रिटायर्ड शिक्षक समेत दो घरों से ढाई लाख रुपये की नकदी और करीब 13 लाख के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी ने सीओ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। एक ही रात को दो घरों में चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त को एक बार फिर सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

गांव मूड़ा बुजुर्ग निवासी रामदास रिटायर्ड शिक्षक हैं। रामदास शनिवार की रात रोज की तरह दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। निचले तल पर उनका छोटा बेटा नरेंद्र एक कमरे में परिवार के साथ सो रहा था। रात में किसी समय चोर दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और जीने के रास्ते  उनके घर में घुस गए। चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक कटर से अन्य कमरों में लगे ताले और कुंडिया काट दीं और बेखौफ होकर कमरे के अंदर रखा सारा सामान खंगाल डाला। रामदास ने बताया कि  पॉवर कनेक्शन और बोरिंग कराने के लिए उन्होंने शनिवार को ही पीएनबी बैंक शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। 50 हजार रुपये पहले से ही अलमारी में रखे थे। चोरों ने अलमारी आदि तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये और करीब आठ लाख के जेवर चोरी कर लिए। चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित रामपाल के घर को भी निशाना बनाया। चोर यहां भी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और 50 हजार रुपये की नकदी और करीब पांच लाख के जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिवार के लोग सोकर उठे। सूचना पाकर एएसपी पश्चिमी नैपाल सिंह, सीओ और थाना नीमगांव पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी ने दोनों घरों का मौका मुआयना किया और घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

तहरीर बदलवाने का चलता रहा खेल
दो घरों में चोरी की बड़ी वारदात होने से थाना नीमगांव पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इस घटना के बाद से जिले के आला पुलिस अफसर भी परेशान नजर आ रहे हैं। इसको लेकर थाने पर पूरे दिन एफआईआर दर्ज करने को लेकर ऊहापोह की स्थित बनी रही। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीरों को एक- दो बार नहीं  पांच बार बदलवाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज की।

लापरवाही: पुलिस ने सुरक्षित नहीं किया घटनास्थल
डीजीपी का साफ आदेश है कि डकैती, हत्या, लूट और बड़ी चोरी जैसी वारदात होने पर घटना स्थल को येलो टेप लगाकर सुरक्षित किया जाए और किसी को तब तक घटनास्थल तक जाने न दिया जाय। जब तक फील्ड यूनिट के फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य न जुटा लें, लेकिन थाना नीमगांव पुलिस के लिए यह आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। रिटायर्ड शिक्षक समेत दो घरों में लाखों की चोरी होने के बाद भी पुलिस न येलो टेप लगाकर घटना  स्थल को सुरक्षित नहीं किया।

एक ही रात दो वारदातों से क्षेत्र में दहशत
गांव मूड़ा बुजुर्ग में एक ही रात दो घरों में हुई चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार चोरी, लूट की बड़ी वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को लेकर संजीदा नहीं दिख रही है। गश्त भी नाम मात्र के लिए होती है। पुलिस की क्षेत्र में चहलकदमी न होने से ही अपराधी बेखौफ हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
 
पेशेवर गैंग होने की बढ़ी संभावना 
चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक रामदास और रामपाल के घर जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया है। उससे यह साफ हो गया है कि दोनों वारदातों को किसी पेशेवर गैंग ने ही अंजाम दिया है। पुलिस भी इस बात से इन्कार नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि गैंग के सदस्य आसपास के जिलों के भी हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस की टीमें भी आसपास के जिलों के सीमावर्ती थानों से संपर्क कर शातिर अपराधियों का डाटा जुटाने में लगी हैं। 
 
जानिए क्या बोली पुलिस
थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि  घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।