तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई! मां बेटे की मौत

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई! मां बेटे की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार।  देर रात हुए एक्सीडेंट मैं मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सोमवार सुबह 3 बजे रामपुर रोड के बेलबाबा के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।


कर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आस-पास के लोग जाग गए। उन्होंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। और उसमें सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।वहीं पुलिस के अनुसार इस हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।