CTET Exam: सुलतानपुर में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर गाजीपुर का युवक दे रहा था परीक्षा, जानिए कितने में हुई थी डील

CTET Exam: सुलतानपुर में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर गाजीपुर का युवक दे रहा था परीक्षा, जानिए कितने में हुई थी डील

सुलतानपुर, अमृत विचार। रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान शहर के ओमनगर स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। उस पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का आरोप है। पूछताछ में उसने बताया कि 60 हजार रुपये लेकर वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से फर्जी पैन कार्ड व एक मोबाइल मिला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

रविवार को दूसरे दिन जिले में 12 केंद्रों पर सीटीईटी की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई। शहर के ओमनगर स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल में भी परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे थे। इस दौरान तकनीकी जांच टीम ने परीक्षार्थियों की जांच शुरू की। तकनीकी टीम की जांच में प्रयागराज के तेलियरगंज मेंहदौरी निवासी परीक्षार्थी आदित्य मिश्र के प्रवेश पत्र समेत अन्य आईडी की जांच की। जांच में पता चला कि आदित्य मिश्र के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। उसके पास से फर्जी पैन कार्ड मिला तो जांच टीम भी सकते में आ गई।

पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पहचान गौरव कुमार सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद जिला गाजीपुर के रूप में बताई। गौरव सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी। उसने आदित्य मिश्र के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 60 हजार रुपये लिए थे। वह फर्जी कार्ड से स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा था। उसके पास से मिले फर्जी पैन कार्ड व मोबाइल को जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

cats

इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश श्रीवास्तव ने प्रकरण की जानकारी कोतवाली नगर पुुलिस को दी। कोतवाली नगर पुलिस गोपाल पब्लिक स्कूल पहुंची। वहां से आरोपी गौरव सिंह को कोतवाली नगर ले जाया गया। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य रजनीश श्रीवास्तव ने तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उससे अन्य जानकारियां भी पता की जा रही है।

426 अभ्यर्थियों ने किया परीक्षा से किनारा 

जिले के 12 केंद्रों पर रविवार को एक ही पाली में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित हुई। जिसमें पंजीकृत 5,064 में से 4,638 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 426 अनुपस्थित रहे। इस तरह उपस्थिति 91.51 प्रतिशत रही। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टीम ने केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा की पारदर्शिता व सुचिता परखी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। नोडल अधिकारी शेषमणि मिश्र ने बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय