Pilibhit Encounter: गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन सदस्य मुठभेड़ में ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल
पीलीभीत/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के कब्जे से दो एके-47 राइफल तथा दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी करार दिया। अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
क्या बोलेअमिताभ यश...
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। यश ने बताया कि अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है।
उन्होंने को बताया कि पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
आतंकियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो सिपाही भी घायल
पंजाब के वांटेड खालिस्तानी आतंकियों के पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में छिपे होने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो चुकी थी। चेकपोस्ट पर अलर्ट था। इसी बीच पूरनपुर माधोटांडा मार्ग पर बाइक सवार तीन संदिग्ध होने की जानकारी मिली। इस पर जब टीम पहुंची तो पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। दो गोली पूरनपुर पुलिस की सरकारी गाड़ी पर भी लगी है। पीलीभीत पुलिस के माधोटांडा थाने में तैनात सिपाही सुमित और शाहनबाज भी घायल हुए हैं। उनको अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
एक दिन पहले तीनों पूरनपुर से चोरी बाइक पर थे सवार
मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी बाइक पर सवार थे। पुलिस ने बाइक को लेकर पड़ताल की तो सामने आया कि यह बाइक पूरनपुर से एक दिन पहले चोरी की गई थी।
चल रही पड़ताल..पीलीभीत में तो नहीं पनाहगार
एसपी अविनाश पांडेय ने तीनों आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की।अब पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि आखिर पीलीभीत में इनका कोई पनाहगार तो नहीं। बाइक एक दिन पूर्व चोरी की थी। ऐसे में वह कहां रुके और किसके संपर्क में थे। इसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही।आखिर ये आतंकी पीलीभीत आए थे तो कहीं इनका नेटवर्क तो यहां नहीं है। पड़ताल को टीम लगाई है। एसपी का कहना है कि मोबाइल भी टीम को मिले हैं, इनसे भी अन्य क्लू जुटाए जाएंगे।
इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया था कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यश ने बताया कि घायल अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची