हरदोई: प्रेमिका की धमकी से डरे दूल्हे ने ठुकराई दुल्हन, बोला- शादी की तो कर लेगी सुसाइड

द्वारचार और जयमाल के बाद एका-एक याद आया प्यार

हरदोई: प्रेमिका की धमकी से डरे दूल्हे ने ठुकराई दुल्हन, बोला- शादी की तो कर लेगी सुसाइड

हरदोई, अमृत विचार। बारात आई द्वारचार हुआ, दूल्हा-दुल्हन ने  एक-दूसरे को जयमाला पहनाया। लेकिन जब फेरे घुमने की बारी आई तो दूल्हे ने शादी से इनकार करते हुए कहा कि उसे प्रेमिका की धमकी याद आ गई, उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर शादी की तो वह सुसाइड कर लेगी। फिर क्या था इसका पता होते ही शादी में शामिल लोगों के होश उड़ गए। काफी देर तक दूल्हे को समझाया गया लेकिन कोई बात नहीं बनी तो बगैर दुल्हन के बारात वापस लौट गई।

जानकारी के मुताबिक उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुर बाइपास पावर हाउस के रहने वाले दीपेंद्र सिंह की बारात 10 दिसंबर को हरदोई के माधौगंज के एक मैरिज लॉन में आई थी। द्वारचार के बाद जयमाला की रस्म हुई। इसके बाद जब फेरे लेने की बारी आई तो दूल्हे को मंडप में बुलाया गया। लेकिन वह नहीं पहुंचा और शादी से इनकार कर दिया। जब लोगों ने कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे उसकी प्रेमिका की धमकी याद आ गई। उसने कहा कि उसकी प्रमिका ने धमकी दी है कि अगर वह उसके अलावा कहीं और शादी की तो वह सुसाइड कर लेगी।

दूल्हे की ऐसी बातें सुन कर सब सन्न रह गए। दूल्हे को समझाने के लिए परिवार और रिश्तेदार के लोग आगे आए लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई और पुलिस की तरफ से भी काफी कुछ कहा-सुना गया। इतना ही नहीं पुलिस दूल्हे को थाने भी ले गई, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। नतीजतन बगैर दुल्हन के बारात वापस लौट गई। 

WhatsApp Image 2024-12-13 at 15.00.58_bbc4d50e

दूल्हा और उसके बाराती बने रहे बंधक
प्रेमिका के धमकाने से शादी ठुकराने की बात सुनकर दुल्हन के घर वाले हक्का-बक्का रह गए। उन्होंने दूल्हा और उसके पिता, जीजा, मामा और बारातियों को पुलिस के पहुंचने तक वहीं मैरिज लॉन में बंद कर दिया। पुलिस के आने के बाद उन्हें वहां से बाहर निकाला गया।

समझौते के तहत दिए गए 9 लाख रुपये
माधौगंज के एक मैरिज लॉन में दूल्हे के शादी से इनकार करने की खबर सुनकर वहां पहुंची पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों से बातचीत की। दुल्हन पक्ष ने गोद भराई से लेकर शादी तक का सारा खर्च मांगा। समझौता हुआ और तय हुआ कि दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष को 9 लाख रुपये दे।

ये भी पढें- हरदोई: शादी के 17 साल बाद तीन बच्चों की मां मायके से प्रेमी संग फरार, देखता रह गया पिता

ताजा समाचार

लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''