UPPSC PCS Prelims 2024: यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे Exam...सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

UPPSC PCS Prelims 2024: यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे Exam...सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

UPPSC PCS Prelims 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) की ओर से आज पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 75 जिलों में बनाए गए विभिन्न एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा। पहली बार परीक्षा का आयोजन मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा। हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एग्जाम का आयोजन कुल 1331 केंद्रों पर किया जाएगा।

पीसीएस प्रांरभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। 

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए लखनऊ के एक केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंच गए हैं। परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित होगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा। वहीं दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी लेकर जाना होगा।

बंद रहेंगी फोटोकॉपी की दुकानें
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का पेपर लीक न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक रहेगी। इसके अलावा फोटोकॉपी व स्टेशनरी की दुकानें बंद रखने के निर्देश जेसीपी कानून व्यवस्था ने दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, आईटी गैजेट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5 जोन में बांटा गया शहर
जेसीपी कानून-व्यवस्था ने शनिवार को पुलिस लाइन में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए शहर को पांच जोन में बांटा गया है। हर जोन में अपर पुलिस उपायुक्त को प्रभारी बनाया गया है।
320 पुलिसकर्मी लगाए गए

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए 320 पुलिसकर्मियों के साथ संबंधित क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षकों और एसीपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 64 एसआई, 128 पुरुष और 128 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीसीपी, एसीपी और प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों पर लगातार भ्रमण करते रहेंगे।

चालक-परिचालकों की छुट्टी निरस्त, अतिरिक्त बसें लगाईं
अमृत विचार, लखनऊ : पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए शहर के सभी बस अड्डों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। बस अड्डों पर अलाव की व्यवस्था के साथ रैन बसेरा भी बनाया गया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ आरके त्रिपाठी के अनुसार आलमबाग, कैसरबाग, अवध बस अड्डा और चारबाग बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे पूछताछ काउंटर खुला रहेगा। बस अड्डों पर तैनात सफाई कर्मचारियों के साथ ही चालक- परिचालक की छुट्टियां निरस्त की गई हैं। सुबह से हेल्प डेस्क भी बस अड्डे पर शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में आज UPPCS प्री परीक्षा में 9696 अभ्यर्थी लेंगे भाग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं