रायबरेली: प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका का पकड़ा हाथ, निलंबित, जानिये पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। ब्लॉक क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कई महीने से प्रधानाध्यापक लगातार शिक्षिका को परेशान कर रहा था। हद तब हो गई जब उसने गलत नियत से शिक्षिका का हाथ पकड़ लिया।

मामला संज्ञान में आने पर बीएसए शिवेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। जांच टीम में बीईओ डीह तरुण कुमार और सतांव के शीतल श्रीवास्तव शामिल हैं। इससे पहले हुई जांच में बीईओ की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।

पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक उन्हें करीब एक माह से परेशान कर रहे थे। इतना ही नहीं देखते ही अश्लील टिप्पणी भी करते थे, 28 नवंबर को छुट्टी के बाद सभी बच्चे जब घर चले गए तो प्रधानाध्यापक ने उनका हाथ पकड़ लिया। प्रधानाचार्य के इस हरकत से शिक्षिक सहम गई और किसी तरह खुद को बचाया, जिससे उसे  चोट भी आ गई। शिक्षिका ने मामले की शिकायत दो दिसंबर को जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर बीईओ ने अपनी जांच में प्रधानाध्यापक को दोषी पाया है। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शनिवार देर शाम प्रधानध्यापक को निलंबित कर दिया। बीएसए ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए रोहनिया खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच दो सदस्यीय टीम को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा

संबंधित समाचार