Lucknow: 40 अरब के पुनरीक्षित बजट से होगा शहर का विकास, कार्यकारिणी बैठक आज
लखनऊ,अमृत विचार: नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक रविवार को महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हॉल में सुबह 11 बजे से होगी। इसमें पुनरीक्षित बजट पर चर्चा करके इसे पास करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में लगभग 35 अरब रुपये का प्रावधान किया गया था। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी तीन महीने से अधिक शेष हैं। पेयजल और सीवर सहित कई योजनाओं पर काम के लिए यह बजट कम पड़ेगा। इसलिए बैठक में शहर के विकास के लिए पुनरीक्षित बजट बढ़ाकर लगभग 40 अरब करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
इन मदों में बढ़ाया जाएगा बजट
डीजल व पेट्रोल- 42 करोड़
नाला निर्माण एवं सफाई- 8 से 15 करोड़
स्ट्रीट लाइट मेंटीनेंस- 9 करोड़ से 19 करोड़ रुपये
गौशाला की देखरेख पर खर्च- 15 से बढ़ाकर 20 करोड़
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन पर खर्च- 50 से 70 करोड़