पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, अब तक 2 शव बरामद...बचाव अभियान जारी

पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, अब तक 2 शव बरामद...बचाव अभियान जारी

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार शाम बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोहाली की उप जिलाधिकारी दमनदीप कौर ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक पुरुष का शव बरामद किया गया और शव की पहचान की जा रही है।

इससे पहले शनिवार शाम को हुए इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। उसे मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटनास्थल पर पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा और बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीन की मदद ली गई।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, राज्य बचाव दल शनिवार शाम से ही राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल भी तैनात किये गये हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इमारत में एक जिम भी था और बगल के भूखंड में हुई खुदाई के कारण ये इमारत ढह गई।

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘इंजीनियर टास्क फोर्स’ घटनास्थल पर काम कर रही है। साथ में मलबा हटाने वाली मशीन और उत्खनन मशीन की मदद ली जा रही है। ऊपरी मलबा हटा दिया गया है और ‘बेसमेंट’ तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

शनिवार को हुई इस घटना के बाद सिविल अस्पताल, फोर्टिस, मैक्स और सोहाना समेत मोहाली के सभी बड़े अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए तैयार रहने को कहा गया। घटनास्थल पर शनिवार को मौजूद पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा था कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से बचाव कार्य जारी है। 

ये भी पढ़ें- ब्राजील में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं