पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में छह माह का पीएचडी कोर्स वर्क का आरंभ किया गया है। हिंदी व अन्य भारतीय भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. यशवंत वीरोदय इस कोर्स के संयोजक बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता व अंतर अनुशासनिक शोध दृष्टि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश प्रो. हिमांशु शेखर झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कथाकार व व्यंग्यकार डॉ. अमित कुमार रॉय उपस्थित रहे। डॉ. अमित कुमार रॉय ने कहा कि मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो सोच सकता है, प्रश्न कर सकता है, यही जिज्ञासा की मूल प्रवृति हमें शोध की ओर ले जाती है।
राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने कहा कि शोध का उद्देश्य किसी विषय पर सबसे अलग खोज है। कार्यशाला प्रबंधक डॉ. रणजीत कुमार और अन्य शोध विद्यार्थियों ने शोध में भटकाव विषय पर प्रश्न उठाए। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. वीके सिंह ने कहा कि शोध एक जिज्ञासु मन का प्रतीक है। इस अवसर पर डॉ. सुधा मौर्य, डॉ. अभिषेक सिंह, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।